Jio became first operator to provide service in Siachen Glacier

Jio Tower in Siachen Glacier: सियाचिन ग्लेशियर में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बना Jio, अब 16 हजार फीट की ऊंचाई पर भी मिलेगी कनेक्टिविटी

Jio Tower in Siachen Glacier: रिलायंस जियो ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में 5जी सर्विस शुरु कर दी है। ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' ने

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 06:37 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 6:37 pm IST

लद्दाख: Jio Tower in Siachen Glacier: रिलायंस जियो ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में अपनी 5जी सर्विस शुरु कर दी है। भारतीय सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ ने एक ट्विट के जरिए इसकी जानकारी दी। सेना के मुताबिक जियो टेलीकॉम और भारतीय सेना ने साथ मिलकर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर पहला 5G मोबाइल टॉवर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। इसे सियाचिन की एक अग्रिम चौकी पर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : Tikamgarh Viral Video: बच्चों का भविष्य अलाव में जलाकर हाथ सेंक रहे थे शिक्षक, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

जियो ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

Jio Tower in Siachen Glacier: 15 जनवरी को सेना दिवस से ठीक पहले सियाचिन ग्लेशियर पर 4जी व 5जी सेवा शुरु कर जियो ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। सियाचिन ग्लेशियर पर सर्विस शुरु करने वाला जियो देश का पहला ऑपरेटर बन गया है। सेना ने इसे शानदार उपलब्धि बताते हुए कहा कि “यह अदम्य उपलब्धि हमारे बहादुर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तैनात रह कर इस चैलेंज को पूरा किया।“

यह भी पढ़ें : MahaKumbh 2025: महाकुंभ में रिलायंस बनाएगा ‘कैम्पा-आश्रम’, तीर्थ यात्री कर सकेंगे आराम, लगाए गए साइनेज और दिशासूचक बोर्ड 

बेहद कठिन रहा ऊंचाई पर टावर लगाना

Jio Tower in Siachen Glacier: इतनी ऊंचाई पर टावर लगाना बेहद कठिन रहा। सेना ने रसद सहित क्रू मेंबर की सुरक्षा सुनिश्चित की। तो जियो ने अपनी स्वदेशी फुल-स्टैक 5G तकनीक का उपयोग किया। फायर एंड फ्यूरी सिग्नलर्स और सियाचिन वारियर्स ने जियो की टीम के साथ मिलकर उत्तरी ग्लेशियर में 5G टावर स्थापित कर दिया। बताते चलें कि इस क्षेत्र में तापमान -50°C से गिर जाता है। ठंडी हवाएं और बर्फीले तूफान अक्सर यहां आते रहते हैं।

Image Credit : @firefurycorps_IA X Handle

Image Credit : @firefurycorps_IA X Handle

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers