पटना: बीवी और अपने ससुराल से बदले की आग में जल रहे शख्स के एक कांड ने सबको हैरान कर दिया हैं। उसकी दुश्मनी अपनी बीवी से थी लेकिन पूरे परिवार को बदनाम करने के लिए उसने अपनी साली के खिलाफ जो कदम उठाया उसने आरोपी जीजा को अब सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। (Jija ne Sali ko Badnam karne kar diya kand) पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जाँच में जुट गई हैं।
दरअसल बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया हैं। आरोप हैं की उसने अपनी ही साली के नाम का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना कर उसपर अश्लील फोटो पोस्ट कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी जीजा ने साली का फ़ोन नंबर भी साझा कर दिया। इसके बाद साली को लगातार अंजान नंबरों से फोन आने लगे। पहले तो पीड़िता साली को मामले की जानकारी नहीं थी लेकिन जब बाद में पूरा किस्सा मालूम हुआ तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। उसने इसकी शिकायत पुलिस से की। सुल्तानगंज थाना इलाके के बाजार समिति के बकरी मंडी, न्यू अजीमाबाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी जीजा को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही हैं।
पीड़िता के मुताबिक़ जीजा और उसकी बहन के बीच विवाद चल रहा है। (Jija ne Sali ko Badnam karne kar diya kand ) उनका यह झगड़ा कोर्ट तक जा पहुंचा हैं। जीजा ने परिवार को बदनाम करने और बदला लेने की नियत से उसका फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और उसमें अश्लील फोटो के साथ मोबाईल नंबर भी डाल दिया।