Jhunjhunu HCL Mine Accident: HCL खदान में बड़ा हादसा, 1800 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, विजलेंस टीम समेत 14 अधिकारी अंदर फंसे |

Jhunjhunu HCL Mine Accident: HCL खदान में बड़ा हादसा, 1800 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, विजलेंस टीम समेत 14 अधिकारी अंदर फंसे

Jhunjhunu HCL Mine Accident: HCL खदान में बड़ा हादसा, 1800 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, विजलेंस टीम समेत 14 अधिकारी अंदर फंसे

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2024 / 07:04 AM IST
,
Published Date: May 15, 2024 7:04 am IST

राजस्थान। Jhunjhunu HCL Mine Accident: राजस्थान के झुंझुनूं में बड़ा हादसा हो गया है। यहां झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान में लिफ्ट मशीन 1800 फीट नीचे गिर गई। जिससे इस हादसे के समय लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और KCC (खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन) के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। हादसे के बाद खदान के आसपास हलचल मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई।

PM Modi Visit Maharashtra: PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, चुनावी रैली को संबोधित कर करेंगे रोड शो 

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जहां खदान में फंसे सभी अधिकारियों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि सभी लोग करीब 577 मीटर गहरी खदान में फंसे हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं।

CG Weather Update : फिर करवट लेगा मौसम, प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश 

बताया जा रहा है। मौके पर रेस्क्यू टीम के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम, खदान के अंदर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 4 थानों की टीम मौजूद हैं। डीएपी जुल्फिकार अली ने बताया कि लिफ्ट में फंसे सभी लोग सकुशल हैं। वहीं बताया जा रहा है कि एक से डेढ़ घंटे में सभी को बाहर निकाल लिया जाएगा।

Jhunjhunu HCL Mine Accident: HCL की कोलिहान खदान नीमकाथाना के खेतड़ी इलाके में स्थित है। जहां मंगलवार को HCL की कोलिहान खदान में कोलकाता की विजिलेंस टीम आई हुई थी। साथ में उसके KCC (खेतड़ी कॉपर कारपोरेशन) के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। रात के वक्त सभी लिफ्ट मशीन से आ रहे थे, तभी अचानक चेन से टूट गई और लिफ्ट गिर पड़ी. कोलकाता से विजलेंस टीम खदान में क्यों आई हुई थी, इसको लेकर अभी मौके पर मौजूद कोई भी अधिकारी जवाब नहीं दे रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 

 
Flowers