रांची, 25 जनवरी (भाषा) झारखंड पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने सरकारी धन गबन के मामले में विभिन्न खातों में करीब 47.96 करोड़ रुपये की रकम पर रोक लगा दी है। मामले में 1.83 करोड़ रुपये बरामद किए जाने के साथ 16.70 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए गए हैं। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा के नेतृत्व में एसआईटी ऊर्जा और पर्यटन विभागों में राज्य सरकार के उपक्रमों से जुड़े खातों से लगभग 109 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामलों की जांच कर रही है।
पुलिस के बयान में कहा गया कि अब तक इन मामलों के संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 20 जनवरी को एसआईटी ने डोरंडा में रामलखन यादव के आवास पर छापा मारा और 60 लाख रुपये नकद बरामद किए। मामले में एक बैंक के शाखा प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया गया था। बयान में कहा गया कि मामले में जांच की जा रही है।
भाषा आशीष माधव
माधव