मेगा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे 20,000 से अधिक लोग, केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

मेगा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे 20,000 से अधिक लोग, केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - December 5, 2022 / 05:54 AM IST,
    Updated On - December 5, 2022 / 05:54 AM IST

सरायकेला : mega health camp : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के काशी साहू कॉलेज परिसर में रविवार को लगाए गए निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में 20,000 से अधिक लोग पहुंचे। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय, टाटा स्टील फाउंडेशन और सरायकेला खरसवां जिला प्रशासन ने मिलकर किया था। शिविर को संबोधित करते हुए जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उनके मंत्रालय ने सरायकेला में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की जिम्मेदारी ली, क्योंकि इसका उद्देश्य गरीब लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करना और एक स्वस्थ एवं मजबूत भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना है।

Read More : आज इन तीन राशियों पर बरसेगी महादेव की कृपा, चमके उठेगी किस्मत, होगी छप्पर फाड़ पैसों की बारिश

मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया। मुंडा ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ दूरस्थ क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना उनके मंत्रालय की प्राथमिकताओं में शुमार है। इस मौके पर झारखंड एसटी/एससी/ओबीसी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने हालिया ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान राज्य के दूरदराज के इलाकों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के प्रयास किए।