नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के तिलक नगर में 2013 में संपत्ति विवाद को लेकर छह लोगों द्वारा की गई हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के लिए 50 वर्षीय एक व्यक्ति को झारखंड के वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) एस.के. सैन ने बताया कि पैसे को लेकर जितेंद्र लांबा की हत्या कर दी गई थी, जिसमें कथित तौर पर राजू बनारसी उर्फ राजू सिंह उर्फ मृत्युंजय सिंह समेत छह लोग शामिल थे।
हत्यारों को जितेंद्र के सगे भाई राजेश सिंह लांबा ने हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
इससे पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन बनारसी फरार था, जिसके कारण अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया था।
सैन ने बताया कि अनेक असफलताओं और बिना किसी उचित सुराग के बावजूद टीम ने अथक परिश्रम किया और गिरफ्तार आरोपियों तथा उनके मित्रों के सैकड़ों मोबाइल नंबरों का विश्लेषण करने के बाद अंततः बनारसी के दूर के रिश्तेदार का फोन झारखंड में सक्रिय पाया गया।
उस नंबर की लोकेशन लगातार छत्तीसगढ़ और झारखंड सीमा के वन क्षेत्रों में दिख रही थी।
सैन ने कहा, ‘टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय श्रमिकों की मदद से वन क्षेत्र में आसानी से पहुंचने के लिए काम शुरू कर दिया, क्योंकि इतने घने जंगल में व्यक्ति को ढूंढ पाना मुश्किल था।’
उन्होंने बताया कि इस दौरान टीम ने अपने सूत्रों से संपर्क साधा और रणनीतिक जाल बिछाया, जिसके बाद अंततः बनारसी को पकड़ लिया गया, जो वन क्षेत्र में एक ट्रक चला रहा था।’
पुलिस ने बताया कि बनारसी अपने एक रिश्तेदार की मदद से जंगल क्षेत्र में रह रहा था।
भाषा
योगेश अविनाश
अविनाश