इस राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद चल रहा था इलाज, हार्ट अटैक से हुई मौत

इस राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद चल रहा था इलाज, हार्ट अटैक से हुई मौत

इस राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद चल रहा था इलाज, हार्ट अटैक से हुई मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: October 3, 2020 1:34 pm IST

रांची, तीन अक्तूबर (भाषा) झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का यहां मेदांता अस्पताल में शनिवार को निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि, शुक्रवार को उनकी कोविड जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हाजी हुसैन अंसारी के निधन की सूचना दी।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘‘सरकार में मेरे साथी मंत्री आदरणीय हाजी हुसैन अंसारी साहब जी के निधन से अत्यंत आहत हूँ। हाजी साहब ने झारखण्ड (के गठन के लिये) आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी। वह सरल भाव और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे।’’

read more: पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा- सीएम योगी को समझन…

 ⁠

सोरेन ने कहा, ‘‘परमात्मा हाजी साहब की आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।’’ मेदांता अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि अंसारी के संक्रमण से उबरने के बाद शुक्रवार को उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लिहाजा उनकी मृत्यु कोरोना वायरस संक्रमण से नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उनकी मृत्यु आज शाम हृदय गति रुक जाने से हुई अंसारी के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही उनके हृदय की शल्य चिकित्सा हुई थी।

read more: अटल सुरंग के उद्घाटन के साथ पूरा हुआ पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के …

इस बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता विनोद पांडेय ने अंसारी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘‘हाजी हुसैन अंसारी का जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। वह पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित थे और बहुत ही सरल स्वभाव के थे।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘‘अंसारी के निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखी हूं। वह बहुत ही सरल स्वभाव के थे और उन्होंने राजनीति का स्तर सदा उंचा बनाये रखा।’’ उन्होंने कहा कि ऐसी प्रारंभिक सूचना मिली है कि अंसारी की मृत्यु कोरोना से नहीं हुई है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अंसारी के निधन पर शोक प्रकट किया है और कहा कि अंसारी के निधन से राज्य की राजनीति में एक सूनापन आ गया है।

read more: दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति अब बेहतर: जैन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी अंसारी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इससे पूर्व इस वर्ष मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के मरकज से लौटने के बाद अंसारी तथा उनके पुत्र घर पर ही पृथक-वास में रहे थे। झारखंड के मधुपुर विधानसभा से अंसारी झामुमो के टिकट पर चार बार विधायक निर्वाचित हुए थे। दिसंबर 2019 में विधायक निर्वाचित होने के बाद उन्हें हेमंत सोरेन सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया था।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com