धनबाद(झारखंड), 22 जुलाई (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना राज्य की राजधानी रांची से करीब 200 किलोमीटर दूर गत मध्य रात्रि तोपचाची इलाके के कर्मतांड गांव में तब हुई जब करीब 30 हाथियों का झुंड गांव में दाखिल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान ज्ञानचंद्र महतो के तौर पर की गई है और सोमवार शाम को उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
धनखंड मंडल के वन अधिकारी विकास पालीवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’को बताया , ‘‘ ग्रामीण को कुचलने के बाद हाथियों का झुंड गिरिडीह की ओर बढ़ गया।’’
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को आंशिक मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है और शेष राशि कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दे दी जाएगी।
झारखंड में सरकार हाथी के हमले में मारे जाने पर मृतक के परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा देती है।
कर्मातांड गांव के सरपंच आनंद महतो ने बताया कि हाथियों का झुंड रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब साढ़े बारह बजे गांव में दाखिल हुआ।
उन्होंने बताया, ‘‘ हमने हाथियों के झुंड को भगाने की कोशिश की लेकिन हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। ज्ञानचंद्र भागने के दौरान हाथियों के पैरों तलों कुचला गया और उसकी मौत हो गई।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश