Jharkhand IPS Latest Transfer Order 2024

IPS Latest Transfer Order: पांच जिलों के SP समेत 10 आईपीएस अफसर इधर से उधर.. जारी हुआ आदेश..

Jharkhand IPS Latest Transfer Order 2024 पांच जिलों के SP समेत 10 आईपीएस अफसर इधर से उधर.. जारी हुआ आदेश

Edited By :   Modified Date:  August 28, 2024 / 07:34 PM IST, Published Date : August 28, 2024/7:32 pm IST

Jharkhand IPS Latest Transfer Order 2024: रांची: झारखण्ड राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पिछले दिनों जेल से बाहर आने के बाद फिर से मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन ने राज्य में प्रशासनिक और पुलिस विभाग में कसावट की कवायद शुरू कर दी है। पिछले दिनों शासन की तरफ से 26 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया गया था तो वही पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल सामने आया है।

IPL 2025 Latest News: आईपीएल में अब इस धाकड़ पूर्व इंडियन खिलाड़ी की होने जा रही हैं एंट्री.. दुनिया भर में है लाखों चाहने वाले

झारखंड सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक़ राज्य के पांच जिलों के एसपी समेत 10 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया हैं।

किस अफसर का कहा तबादला

Jharkhand IPS Latest Transfer Order 2024 जारी आदेश के मुताबिक कुमार गौरव को लातेहार, अमित कुमार सिंह को साहिबगंज, निधि द्विवेदी को जामताड़ा, अनिमेष नैथानी को गोड्डा और डॉ। विमल कुमार को गिरिडीह का नया एसपी बनाया गया है।

ENG vs BAN Test 2024: तूफानी रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है यह गेंदबाज.. बाउंसर से बचने की कोशिश में टूटा इस विपक्षी बल्लेबाज का अंगूठा

इसी तरह अंजनी अंजन को रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो का एसपी बनाया गया है। अंजनी कुमार झा हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस एकेडमी में बतौर एसपी तैनात किए गए हैं। इसी तरह दीपक कुमार शर्मा को एससीआरबी, नाथू सिंह मीणा को एसआईबी और मनीष टोप्पो को रांची में स्पेशल ब्रांच के एसपी के तौर पर पोस्टिंग दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp