सरकार का आंगनवाड़ी कर्मियों को तोहफा, बढ़ाया गया मानदेय

सरकार का आंगनवाड़ी कर्मियों को तोहफा, बढ़ाया गया मानदेय

  •  
  • Publish Date - October 28, 2019 / 09:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

झारखंड सरकार ने आंगनवाड़ी कर्मियों का मानदेय बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक कार्यक्रम में कहा कि आंगनवाड़ी सेविकाओं का मासिक मानदेय 5900 रुपये से बढ़ाकर 6400 रुपये कर दिया गया है। जबकि आंगनवाड़ी सहायकों का मासिक मानदेय 2950 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने की घोषणा की।

मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में कर्मियों का मासिक मानदेय 4200 रुपये से बढ़ाकर 4700 रुपये करने का एलान किया। सीएम ने कहा कि कुल 73,074 आंगनवाड़ी कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा।

Read More news:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया गौरा-गौरी पूजा, फिर बैगा से लिया सोटा

उन्होंने कहा कि पिछले 18 सालों में झारखंड में असंगठित क्षेत्र में 13 लाख श्रमिकों का पंजीकरण हुआ और पिछले एक महीने में राज्य श्रम विभाग द्वारा उतने ही और श्रमिक पंजीकृत किए गए। अब इनकी संख्या 26 लाख हो गई है।