प्रशासनिक अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश, देखिए पूरी सूची

प्रशासनिक अधिकारियों को बड़े पैमाने पर तबादला! Jharkhand Government Issues Transfer Order of State Administrative Officers

  •  
  • Publish Date - March 29, 2022 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रांची: Issues Transfer Order  झारखंड सरकार ने सोमवार देर रात प्रदेश के प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 18 अधिकारियों का नाम शामिल है। जारी आदेश के अनुसार पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत दशरथचंद्र दास को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का संयुक्त सचिव, अभय कुमार सिन्हा को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का संयुक्त सचिव और डॉ संजय सिंह को संस्कृति, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय रांची का निदेशक बनाया गया है।

Read More: जारी रहेगा मौसम का कहर, मौसम विभाग ने जारी की देश के इन राज्यों के लिए चेतावनी

Issues Transfer Order  वहीं, प्रतीक्षारत जयकिशोर प्रसाद को अगले आदेश तक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का संयुक्त सचिव, सुनील कुमार सिंह को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का संयुक्त सचिव, अरुण कुमार सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त सचिव, अखौरी शशांक सिन्हा को वित्त विभाग का संयुक्त सचिव और पवन कुमार मंडल को चतरा का समाहर्ता बनाया गया है। वहीं पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत विकास तिर्की को अगले आदेश तक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में अवर सचिव और प्रभाषचंद्र दास को ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

Read More: बच्चों को दी जा रही थी Sextortion की ट्रेनिंग, अब तक 910 लोगों 3 करोड़ की कर चुके हैं वसूली, आरोपी वकील अहमद का सनसनीखेज खुलासा

इसके अलावा पदस्थापन के प्रतीक्षारत जागो महतो को भी अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग जिम्मेवारी मिली है। राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक, जिन अधिकारियों को कहीं पदस्थापित नहीं किया गया है उनकी सेवा कार्मिक को सौंपी गई है।

Read More: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की युवती के साथ लिए सात फेरे, डांस करते हुए पहनाया वरमाला

वहीं, सुनीता कुमारी चौरसिया को अगले आदेश तक वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में उप सचिव बनाया गया है। विजयेंद्र कुमार की सेवा अगले आदेश तक जिला पंचायत राज पदाधिकारी कोडरमा में की गई है। इसके अलावा संयुक्त सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं प्रभार सक्षम प्राधिकार ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन बोकारो के पद पर पदस्थापित संदीप कुमार को स्थानांतरित करते हुए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।

Read More: कपिल शर्मा को लगा बड़ा झटका, इस कलाकार ने The Kapil Sharma Show को कहा अलविदा!

इसके अलावा राजू रंजन राय का स्थानांतरण करते हुए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। पलामू जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मेनका का स्थानांतरण करते हुए योजना एवं पुनर्वास बोकारो में निदेशक बनाया गया है। धनबाद के उप नगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक परिवहन विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं पालकोट गुमला के बीडीओ विजय कुमार मिश्र की सेवा ग्रामीण विकास विभाग को सौंपते हुए उन्हें खूंटी का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है।

Read More: बचना चाहते हैं बैंकिंग से जुड़ी परेशानियों से तो जल्द निपटा लें अपना काम, अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक