झारखंड Exit Poll: विधानसभा चुनाव में बीजेपी छिन सकती है सत्ता, जेएमएम लार्जेस्ट पार्टी

झारखंड Exit Poll: विधानसभा चुनाव में बीजेपी छिन सकती है सत्ता, जेएमएम लार्जेस्ट पार्टी

  •  
  • Publish Date - December 20, 2019 / 05:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नईदिल्ली। झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं। सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इससे पहले कई सर्वे एजेंसियों ने अपने अपने एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी कर दिया है। एक्जिट पोल में बीजेपी को 22 से 32 सीटें, जेएमएम को 38 से 50 सीटें, जेवीएम को 2 से 4 सीटें, आजसू को 3 से 5 और अन्य को 4 से 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर नागरिकता कानून पर जताया विरोध, कहा भाजपा सरकार…

अगर वोट प्रतिशत की बात करें, तो बीजेपी को 34 फीसदी, जेएमएम को 37 फीसदी, जेवीएम को 06 फीसदी, आजसू को 09 फीसदी वोट मिलने का दावा किया गया है। हालांकि चुनाव परिणाम 23 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद आएगा।

ये भी पढ़ें: CAA के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा, 6 प्रदर्शनकारियों की मौत

झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए पांच चरण में मतदान कराए गए। पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 07 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुए थे।

ये भी पढ़ें: स्कूल में छात्र WhatsApp चैटिंग ग्रुप के जरिए क्लासमेट्स के साथ बना…

झारखंड में पहले चरण में 13, दूसरे चरण में 20, तीसरे चरण में 17, चौथे चरण में 15 और पांचवें चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराए गए। इस बार झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 9 सीटें अनुसूचित जाति और 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/2TSpSYk1A50″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>