झारखंड: 55 लाख रुपये की ठगी के आरोप में साइबर अपराधी गिरफ्तार

झारखंड: 55 लाख रुपये की ठगी के आरोप में साइबर अपराधी गिरफ्तार

झारखंड: 55 लाख रुपये की ठगी के आरोप में साइबर अपराधी गिरफ्तार
Modified Date: September 25, 2024 / 10:51 pm IST
Published Date: September 25, 2024 10:51 pm IST

जमशेदपुर, 25 सितंबर (भाषा) झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से बुधवार को एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जिसने शेयर बाजार में निवेश करने के बहाने एक व्यक्ति से 55 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी को जिले के कपाली चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोबो से गिरफ्तार किया गया। ठगी की रकम दस बैंक खातों में जमा की गई थी। पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी निवासी एक व्यक्ति ने 23 अगस्त को यहां साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि एक खाते का धारक नदीम अंसारी (27) था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के निर्देशानुसार, अपराधी की जांच और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि टीम ने अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन को ट्रैक करने के बाद छापेमारी की और डोबो से अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अंसारी के साथियों की तलाश कर रही है।

भाषा आशीष वैभव

वैभव


लेखक के बारे में