झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 02:26 PM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 02:26 PM IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

दोनों नेताओं में मुलाकात के दौरान क्या बात हुई, इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई जानकारी दी गई है। हालांकि, सोरेन ने इसे शिष्टाचार मुलाकात करार दिया।

मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए सोरेन ने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाक़ात हुई।’’

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 31 जनवरी को गिरफ्तार किए जाने से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

जेल में करीब पांच महीने बिताने के बाद उन्हें जमानत मिल गई और रिहा होने के बाद वह चार जुलाई को फिर से मुख्यमंत्री बने।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा