आईएमए ज्वेल्स के ब्रांचों में छापा, 13 करोड़ की ज्वेलरी जब्त, 1 पिस्टल के साथ 50 कारतूस भी बरामद.. देखिए

आईएमए ज्वेल्स के ब्रांचों में छापा, 13 करोड़ की ज्वेलरी जब्त, 1 पिस्टल के साथ 50 कारतूस भी बरामद.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 25, 2019 / 03:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

कर्नाटक, बैंगलुरू। शिवाजी नगर में आईएमए ज्वेल्स के ब्रांचों में छापेमार कार्रवाई की गई है। एसआईटी प्रमुख डीसीपी एस गिरीश के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान चार बॉक्स में 41 किलोग्राम ज्वेलरी जिसकी कीमत 13 करोड़ की है, जब्त की गई। साथ ही एक पिस्टल के साथ 50 कारतूस और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। कार्रवाई अब भी जारी है।

पढ़ें- फोन टेपिंग केस, एसआईबी में पोस्टेड एसआई राकेश जाट से EOW करेगी पूछताछ, रेखा नायर ने सारे आरोपों क…

बता दें आई मॉनेटरी एडवायजरी ज्वेल्स के मालिक पर लोगों के करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप है। बाद में वह फरार भी हो गया जिसकी तेजी से तलाशी चल रही है। इस कंपनी के प्रबंध निदेशक मंसूर खान का एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें वे खुदकुशी करने की बात कह रहे थे। इस घटना के बाद निवेशक सकते में आ गए हैं। कर्नाटक सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच का निर्देश दिया था। बाद में खान ने सरेंडर करने की पेशकश भी की थी। 

पढ़ें- सीएम बघेल की मां का इलाज जारी, 72 घंटे बाद फिर आएंगे दिल्ली से विशे…

5 साल की बेटी पिता के साथ बेगुनाही की सजा काट रही थी, कलेक्टर ने इंटरनेशनल स्कूल में दाखिल कराया