नई दिल्ली। जेसिका लाल हत्याकांड में सजायाफ्ता मनु शर्मा को 14 साल की कैद के बाद अच्छे व्यवहार के आधार पर तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है। सजा समीक्षा बोर्ड की सिफारिश के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रिहाई की इजाजत दे दी है। मनु शर्मा की रिहाई पर फैसला पिछले साल टाल दिया गया था।
ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी की दिल्लीे बीेजेपी अध्यक्ष पद से छुट्टी, आदेश कुमार गुप्ता को मिल…
बता दें कि 30 अप्रैल, 1999 की रात को दक्षिणी दिल्ली के एक पब में जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस रात मनु शर्मा शराब परोस रहीं जेसिका के पास आया था और रात दो बजे उनसे शराब देने को कहा था, लेकिन तब तक पब का काउंटर बंद हो गया था। शराब देने से इनकार करने पर मनु शर्मा ने तैश में आकर जेसिका लाल पर करीब से गोली चला दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। मनु शर्मा हरियाणा के कद्दावर नेता विनोद शर्मा का बेटा है।
ये भी पढ़ें: चीन से तनातनी के बीच समय पर हो जाएगी राफेल की डिलीवरी, रक्षा मंत्री…
मनु शर्मा की रिहाई के बाद जेसिका के परिवार को मीडिया और पब्लिक का सपोर्ट मिलने लगा और देखते ही देखते इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था, कोर्ट में इस मामले की दोबारा से सुनवाई शुरू हुई। दिसंबर 2006 में दिल्ली हाईकोर्ट ने मनु शर्मा को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था।
ये भी पढ़ें: सैलून में बाल कटवाने के लिए देना होगा आधार कार्ड, राज्य सरकार ने जा…
Lieutenant Governor of Delhi allows the release of Manu Sharma (in file pic) after Sentence Review Board recommendation. He was convicted in 1999 Jessica Lal murder case. pic.twitter.com/y0tXThTqiF
— ANI (@ANI) June 2, 2020