(JEE Main date extended) दिल्ली : विधार्थियों के लिए सुनहरा मौका ,जेईई मेन की रजिस्ट्रेशन प्रकिया दोबारा चालू की गई है । जिन विधार्थियो ने अभी तक नहीं किया आवेदन वो जल्द करे अप्लाई । जेईई मेन 2022 सेशन-2 की परीक्षा के लिए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी गई है। अब विद्यार्थी 9 जुलाई तक कर सकेगे रजिस्ट्रेशन .इसके पहले जेईई मेन-2022 जुलाई सत्र के लिए एप्लीकेशन पहले 30 जून को बंद कर दी गई थी। जिसके बाद इस सेशन की रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
यह भी पढ़े:मध्यप्रदेश के 400 निजी नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने से 2 हजार बच्चे प्रभावित
(JEE Main date extended) अब परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर किया जा सकता है। जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होना है। इस सेशन 2 में छात्र केवल पेपर, परीक्षा का माध्यम और शहर चुन सकते हैं और परीक्षा फीस का भुगतान कर सकते हैं। वही एनटीए के अनुसार जिन लोगो ने जेईई मेन के 2022 सेशन- 1 के लिए परीक्षा फीस का भुगतान किया है वह कैंडीडेट्स अगर परीक्षा में शमिल होना चाहते है तो उन्हे पहले पिछले एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगइन करना होगा। जिसके बाद वो परीक्षा में शामिल हो पाएगें ।
यह भी पढ़े: महिला विधायक ने बिकिनी में किया ‘अश्लील डांस’, Viral Video पर बौखलाए लोग