JEE ADVANCE 2022: मयंक मोटवानी ने किया प्रदेश का नाम रौशन हासिल की ये रैंक

आईआईटी जेईई एडवांस परिक्षा में ऑल इंडिया रैंक पांच हांसिल करने वाले मयंक मोटवानी भोपाल से हैं। मयंक ने राजस्थान कोटा से परिक्षा की तैयारी कर देश के टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई है।

  •  
  • Publish Date - September 11, 2022 / 02:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

JEE ADVANCE 2022 MADHYA PRADESH TOPER: आईआईटी जेईई एडवांस 2022में ऑल इंडिया रैंक पांचवी लाकर मयंक मोटवानी ने देश के ह्रदय कहे जाने वाले मध्यप्रदेश का नाम गौरव से ऊपर कर दिया है। आईआईटी जेईई एडवांस परिक्षा में ऑल इंडिया रैंक पांच हांसिल करने वाले मयंक मोटवानी भोपाल से हैं। मयंक ने राजस्थान कोटा से परिक्षा की तैयारी कर देश के टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि मंयक के भाई भी एक आईआईटियन रह चुके हैं। बीते 2 सालों से वह कोटा के ही कोचिंग संस्थान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। मयंक का कहना है कि कोटा आगे बढ़ अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए मोटिवेट करता है। मयंक मोटवानी ने 100 परेंटाइल हासिल करी है। उनका रोल नंबर और अन्य टॉपर का रोल नंबर और रैंक हम यहां बता रहे है।

 

Read More: रिबेल स्टार का निधन, साउथ सिनेमा में शोक की लहर, PM मोदी समेत नामचीन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

 

आईआईटिअन भाई से मिला मोटिवेशन : मयंक से शानदार रैंक लाने का मोटिवेशन पूछा गया तो मयंक ने अपने भाई के बारे में बताया वैसे  मयंक मूलतः मध्यप्रदेश के भोपाल के निवासी है। उसके पिता वेलस्पन कंपनी में जनरल मैनेजर व उनकी मां सुनीता ग्रहणी है। मयंक का कहना है कि वे अपने बड़े भाई से काफी मोटिवेट हुए है। आईआईटी बीएचयू से बीटेक है और फिलहाल वरजिनिया टेक यूनिवर्सिटी, यूएस से पीएचडी कर रहे हैं। मयंक ने 2022 में ही 12वीं कक्षा 98 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। जबकि 10वीं कक्षा में 91.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 1 एवं एसएक्स स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की थी। इंडियन नेशनल एस्ट्रोनोमी ओलंपियाड, इंडियन नेशनल फिजिक्स ओलंपियाड एवं इंडियन नेशनल कैमिस्ट्री ओलंपियाड क्वालिफाई कर चुका हू। इसके अलावा 9वीं कक्षा में एनएसईजेएस परीक्षा में स्टेट टॉपर रह चुका हूं। मयंक ने आगे अपने स्टडी शेड्यूल के बारे में बताया। हम आपको बता दें कि मयंक फिलहाल कोटा राजस्थान में ही हैं।

Read More: मासूम पर दिखी पिता की हैवानियत! पत्नी ने साथ आने से किया मना, तो पिता ने मासूम का किया ये हाल 

सब मिला के 8 से 9 घंटे तो लग ही जाते हैं – मयंक : 

मयंक से स्टडी शेड्यूल के बारे में बात करने पर पता चला कि उन्होने कोचिंग के बाद लगभग 4 से 5 घंटे पढ़ाई करी थी। मयंक ने इस बारे में कहा कि, कोटा में ऐसे स्टूडेंट्स के बीच रहने से आपको बेस्ट पीयर ग्रुप मिलता है और सभी एक दूसरे से बेहतर करने की कोशिश करते हैं. मयंक ने आगे कहा कि कोटा की कोचिंग की एक्सपीरियंस फैकल्टी के सपोर्ट के चलते ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं। मयंक ने यह भी बताया कि अक्सर स्टूडेंट यह गलती कर बैठते हैं कि किसी एक सब्जेक्ट पर फोकस के चक्कर में दूसरे सब्जेक्ट पर ध्यान नहीं देते, लेकिन मैंने स्ट्रेटेजी बनाकर पढ़ाई करता था और तीनों विषयों को बराबर समय देता था।

Read More:KRK के ट्वीट से सोशल मीडिया पर मचा बवाल, कहा – मैं अपने प्रतिशोध के लिए वापस आ गया हूँ …