पटना। बिहार के पूर्व डीजीपी और हाल ही में रिटायरमेंट, VRS लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय आज जेडीयू में शामिल होंगे। एक दिन पहले ही उनकी बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात हुई थी। इस बीच जानकारी मिल रही कि रविवार शाम में गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे। उनके राजनीति में उतरने की चर्चा काफी समय से थी। माना जा रहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू की ओर से चुनाव भी लड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, कहा- सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को म…
गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर अटकलें थी कि वो जेडीयू में शामिल हो सकते हैं, लेकिन मुलाकात के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि मैं यहां सीएम नीतीश कुमार से मिलने आया था। उनका धन्यवाद करने के लिए क्योंकि उन्होंने मुझे डीजीपी के रूप में अपने कर्तव्यों की सेवा करने की पूरी आजादी दी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अभी तक चुनाव लड़ने पर कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि, अब खबर है कि गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: क्या भारत से गुजर चुका कोरोना का पीक टाइम? बीते 10 दिनों में कम हुए…
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, इसी के साथ सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। वहीं एएनआई के मुताबिक गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं। गुप्तेश्वर पांडेय आज ही जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं।
झारखंड के रामगढ़ में एलपीजी टैंकर पलटा
24 mins ago