मुंबई: भारतीय क्रिकेट की प्रबंधक और नियामक संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई में बड़े बदलाव की आहट महसूस की जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई ख़बरों की मानें तो बोर्ड के सचिव जय शाह अपने पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं। हालाँकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक़ इसी साल के नंवम्बर में आईसीसी के चेयरमैन पद का चुनाव होना संभावित हैं। सम्भावना जताई जा रही हैं कि जय शाह इस पद के लिए दावेदारी कर सकते है। अगर ऐसा हुआ तो यह स्वाभाविक होगा कि उन्हें सचिव का पद छोड़ना पड़े।
रिपोर्ट अनुसार आईसीसी चेयरमैन के कार्यकाल में बदलाव किया गया है। पहले कोई एक व्यक्ति तीन बार चेयरमैन बन सकता था और उसका प्रत्येक कार्यकाल 2 साल का होता था। मगर नए नियमों के हिसाब से कोई एक व्यक्ति 2 बार चेयरमैन बन सकता है और उसका प्रत्येक कार्यकाल 3 साल का होगा. यदि जय शाह चेयरमैन बनते हैं तो वो 3 साल तक इस पद पर बने रहेंगे और ऐसा करने के बाद उन्हें 2028 में BCCI का अध्यक्ष बनने की पात्रता मिल जाएगी।
बता दें कि जय शाह ने क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में साल 2009 में एंट्री ली थी। उससे पहले वे गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पद पर विराजमान थे। उन्होंने साल 2015 में BCCI को ज्वाइन किया और सितंबर 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव बने थे।
PM Modi Russia Visit : मोदीमय हुआ रूस, मॉस्को पहुंचने पर पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, देखें वीडियो
उपलब्धि भरा रहा हैं कार्यकाल
गौरतलब हैं कि जय शाह के सचिव बनने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट टीम दोनों के लिए यह दौरा उपलब्धियों से भरा रहा। बात टीम की तो इस दौर में भारतीय टीम ने कई बड़े इवेंट में हिंसा लिया जहाँ उनका प्रदर्शन शानदार रहा। सबसे बड़ी उपलब्धियों में पिछले दिनों भारत का दूसरी बार टी-20 विश्वकप जीतना रहा। इसके साथ आईपीएल के अलग-अलग संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन, विश्व क्रिकेट जगत में भारतीय बोर्ड का दबदबा कायम रहना भी उनके उपलब्धियों में शामिल रहा।
Trains Late Due to Fog: घने कोहरे ने धीमी की…
52 mins ago