Janpad Etawah Accident: 4 Minor dies due to Collapse Wall of Etawah Janpad

भरभरा कर गिरी जनपद पंचायत की दीवार, दबकर 4 बच्चों की मौत, 1 घायल

भरभरा कर गिरी जनपद पंचायत की दीवार, दबकर 4 बच्चों की मौत! Janpad Etawah Accident: 4 Minor dies due to Collapse Wall of Etawah Janpad

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: September 22, 2022 9:25 am IST

उत्तर प्रदेशः Janpad Etawah Accident प्रदेश के इटावा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि जनपद पंचायत की दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। हादसे से घायल बच्चे को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, सूचना मिलने से जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ः अब मोबाईल जैसे बिजली के लिए करना होगा पहले रिचार्ज, विभाग ने शुरू की स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी

Janpad Etawah Accident मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। वहीं, कई घर भी बारिश के चलते ढह गए। भारी बारिश के चलते ही इटावा जनपद की दीवार ढह गई, जिसमें दबकर 4 बच्चों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों का शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: यहां के राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान, इस जगह तैनात होंगे 3 लाख आरक्षित सैनिक

इटावा डीएम अवनीश राय ने कहा, 4 बच्चों की मृत्यु होने की सूचना मिली। एक महिला और एक बच्चा घायल हुए हैं जो अभी ठीक हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि दीवार गिरने की वजह से 4 बच्चों की मृत्यु हुई है।

Read More: Shardiya Navratri 2022: जानिए कब शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि, बेहद शुभ योग में होगी घटस्‍थापना, जानें समय 

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इटावा में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। दिवंगतों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक