Janhvi-Rihanna Dance Video: जामनगर में इस समय कई बड़े सेलिब्रिटीज शामिल हुए है। अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी करेंगे। इससे पहले 1 मार्च से 3 मार्च तक दोनों की प्री वेडिंग सेरेमनी चल रही है। जिसमें देश-विदेश के दुनियाभर के मेहमान नेता, अभिनेता, क्रिकेटर्स और बिजनेसमैन कपल की खुशियों में शामिल होने जामनगर पहुंचे हैं। इस खास मौके पर हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना भी आई हुई थी। जहां उन्होंने ने अपनी पूरी टीम के साथ रॉकिंग परफॉर्मेंस किया। जिसे समारोह में आए महमानों ने बहुत पंसद किया। इस बीच रिहाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ डांस करती नजर आ रही है।
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी का आज तीसरा दिन है। बीते दो दिनों से हुए इस समारोह में कई अदाकारों ने शिरकत की। 1 मार्च की रात कॉकटेल पार्टी हुई जिसमें सभी सितारे शामिल हुए। पॉप सिंगर रिहाना का भी एक परफॉर्मेंस हुई और बाद में सभी ने पार्टी एन्जॉय की। इस दौरान बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर भी इस समारोह में शामिल हुई।
Janhvi-Rihanna Dance Video: इस पार्टी में रिहाना और जान्हवी ने एक साथ मस्तीभरा डांस किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें जान्हवी रिहाना के साथ फिल्म ‘धड़क’ के गाने ‘झिंगाट पर डांस करती नजर आ रही हैं। जिस पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं। रिहाना और जान्हवी मेहमानों के बीच साथ डांस करती दिखाई दीं। इस जोड़ी ने एक साथ अपनी कमर मटकाई और डांस फ्लोर पर आग लगा दी। जहां रिहाना ने अपने स्टाइल में ठुमके लगाए। वहीं जान्हवी भी उनके साथ ताल में ताल मिलाती हुई नजर आईं।
Sorry world, but Jahnvi Kapoor looks more attractive than Rihanna. pic.twitter.com/MeE9IYLUbH
— Prayag (@theprayagtiwari) March 2, 2024
Follow us on your favorite platform:
Work From Home Jobs in India: घर बैठे ही महीने…
45 mins ago