Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर हमला किया। हथियारों से लैस आकंतियों ने ड्राइवर को गोली मारी, जिससे बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। बताया कि श्री शिव खोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
वहीं एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा, “शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, वे स्थानीय नहीं हैं। शिव खोरी तीर्थस्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और इलाके में दबदबा बना लिया गया है।” डीसी रियासी ने कहा है कि इस घटना में 10 लोगों की जान चली गई है।
Jammu-Kashmir Terror Attack: अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पोनी इलाके के तेरीयथ गांव में बस पर हमला हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत कार्य़ शुरू किया गया और बचाव के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल की टीम तुरंत भेजी गई।
▶️ जम्मू-कश्मीर: रियासी में आतंकी हमले वाली जगह से सुबह के दृश्य।
▶️ रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने हमला किया
▶️ अब तक 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है।#JammuKashmir | #TerroristAttack | #Reasi #Jammu #ShivKhori #VaishnoDevi #TerroristAttack… pic.twitter.com/z23v2N6nTi— IBC24 News (@IBC24News) June 10, 2024
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
9 hours agoBest Beaches in India to Visit in Winter: घूमने के…
11 hours ago