National Conference Candidate 1st List: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें कौन कहां से लड़ेंगे चुनाव

National Conference Candidate 1st List: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

  •  
  • Publish Date - August 26, 2024 / 11:07 PM IST,
    Updated On - August 26, 2024 / 11:08 PM IST

National Conference Candidate 1st List: जम्मू-कश्मीर। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची के मुताबिक, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हुसैन मसूदी पंपोर से, मोहम्मद खलील बंद पुलवामा से, अब्दुल मजीद लारमी अनंतनाग पश्चिम से, खालिद नजीब सोहरवर्दी डोडा से चुनाव लड़ेंगे।

Read More: BJP leader Parwaz Chouhan Video: ‘मेरे साथ अन्याय हुआ है.. पूरे जम्मू-कश्मीर को इकट्ठा नहीं किया, तो…’ टिकट नहीं मिलने पर बौखलाई भाजपा नेता 

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के 16 विधानसभा क्षेत्रों और जम्मू क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। पूर्ववर्ती प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए, चुनाव के पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और तीसरे व आखिरी चरण के तहत 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। बता दें कि यह विधानसभा चुनाव, अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए सरकार चुनने का मंच तैयार करेगा।

Read More: Assistant Professor NCERT Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, फटाफट कर लें अप्लाई 

बीजेपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों संशोधित सूची

पार्टी की ओर से जारी संसोधित सूची के अनुसार, इंजीनियर सैयद शौकत गयूर पांपोर से, अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, शगुन परिहार किश्तवाड़ और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे। श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग से वीर सराफ चुनाव मैदान में होंगे। इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी सीट से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह परिवार चुनाव मैदान में होंगे। बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार शामिल हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो