जम्मू-कश्मीर, अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए, दो सुरक्षाकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर, अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए, दो सुरक्षाकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर, अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए, दो सुरक्षाकर्मी घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: October 25, 2018 3:53 pm IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकी मार गिराए। उत्तरी कश्मीर से लेकर दक्षिण कश्मीर तक हुई इन दो अलग-अलग मुठभेड़ दो सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हो गए। वहीं आतंकियों को बचाने के लिए पथराव कर रहे शरारती तत्वों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने बल प्रयोग भी किया।

जानकारी के मुताबिक उत्तरी कश्मीर में बारामुला के अठूरा, करीरी में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने राज्य पुलिस के अभियान दल के साथ घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। जवान जैसे ही गांव के बाहरी छोर पर स्थित एक मकान के पास पहुंचे, वहां छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी। इस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की।

यह भी पढ़ें : आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल, हेलिकॉप्टर से लाया गया रायपुर 

 ⁠

आतंकियों को सरेंडर करने करने के लिए कई बार कहने के बाद भी वे फायरिंग करते रहे। ये मुठभेड़ दोपहर तक जारी रही और इसमें दो आतंकी मारे गए। फिलहाल उनकी शिनाख्त नहीं हुई है। मौके से एक एसाल्ट राइफल और एक इनसास राइफल भी मिली है।

वहीं गुरुवार शाम को ही अनंतनाग के अरवनी में आतंकियों को देखे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की ज्वाइंट टीम ने सर्चिंग शुरु कर दी। जवानों के घेराबंदी शुरू किए जाते ही एक मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी और वहां से भागने लगे। देर शाम जारी इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए उनके पास से तीन हथियार मिले हैं। इस दौरान सेना के एक पैरा कमांडो के अलावा पुलिस का एक जवान भी जख्मी हुआ है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में