Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में सेना ने ख़ोदी आतंकवादियों की कब्र, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश, अब तक इतने आतंकी ढेर

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 05:03 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 05:03 PM IST
Jammu and Kashmir Terror Attack

Jammu and Kashmir Terror Attack

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में और अधिक आतंकियों के घुसपैठ की आशंका है। जिसके बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यहां सेना और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया है कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के कुमकारी ह्यहामा में घुसपैठ की क़ोशिश भारत के जाबाज जवानों ने नाकाम कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः LIVE PM Modi Bilaspur Visit Live: पीएम मोदी का बिलासपुर दौरा, भूपेश सरकार पर जमकर बोला हमला 

गुरुवार और शुक्रवार की रात समय 2 आतंकी पाकिस्तान सीमा से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश में थे। इधर तैनात सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया और गोलीबारी में दोनों आतंकी मारे गए हैं। इंडियन आर्मी को किसी भी तरह की कैजुअलिटी की कोई ख़बर नहीं है। बता दें कि अनंतनाग के जंगलों में पहाड़ की गुफाओं में आतंकी छुपे हुए थे जिन्हें ढेर करने के लिए सेना ने 6 दिनों तक ऑपरेशन चलाया था।

यह भी पढ़ेंः Neemuch News: नीमच पहुंचे सीएम शिवराज चौहान, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp