Jammu and Kashmir Terror Attack
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में और अधिक आतंकियों के घुसपैठ की आशंका है। जिसके बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यहां सेना और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया है कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के कुमकारी ह्यहामा में घुसपैठ की क़ोशिश भारत के जाबाज जवानों ने नाकाम कर दिया है।
गुरुवार और शुक्रवार की रात समय 2 आतंकी पाकिस्तान सीमा से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश में थे। इधर तैनात सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया और गोलीबारी में दोनों आतंकी मारे गए हैं। इंडियन आर्मी को किसी भी तरह की कैजुअलिटी की कोई ख़बर नहीं है। बता दें कि अनंतनाग के जंगलों में पहाड़ की गुफाओं में आतंकी छुपे हुए थे जिन्हें ढेर करने के लिए सेना ने 6 दिनों तक ऑपरेशन चलाया था।
यह भी पढ़ेंः Neemuch News: नीमच पहुंचे सीएम शिवराज चौहान, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे भूमिपूजन