Jammu-Kashmir Earthquake: यहां भूकंप के तेज झटके से थर्राई धरती, रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता, लोगों में फैली दहशत

Jammu-Kashmir Earthquake: यहां भूकंप के तेज झटके से थर्राई धरती, रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता, लोगों में फैली दहशत

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 06:54 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 06:54 PM IST

जम्मू-कश्मीर। Jammu-Kashmir Earthquake: आज सुबह जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। भूंकप के तेज झटके के बाद लोग अपने घर से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र था। वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि, अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। अभी तक किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर सामने नहीं आई है। इस बीच भूकंप के कारण अलर्ट जारी किया गया है।

Read More: Petrol Diesel Price Breaking News: पेट्रोल-डीजल 3 रुपए महंगा! 1 दिसंबर से लागू होगा नया रेट, गैस की कीमतों में होगा बदलाव

वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। बताया जा रहा है कि,भूकंप के झटके शाम 4 बजकर 19 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप आते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल पड़े।  पिछले 24 घंटों में इस क्षेत्र में आया यह दूसरा भूकंप है। हालांकि किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Read More: Kal Ka Rashifal: नए साल की शुरुआत में मालामाल होंगे इस राशि के जातक, छप्परफाड़ बरसेगा पैसा, कारोबार में भी होगा जबरदस्त मुनाफा

Jammu-Kashmir Earthquake: बता दें कि, इससे पहले 26 नवंबर को जापान में भूकंप महसूस किया गया था। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, 26 नवंबर 2024 को जापान के उत्तर-मध्य क्षेत्र नोटो प्रायद्वीप में रात लगभग 10.47 बजे 10 किमी की गहराई पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, सुनामी का खतरा नहीं था। इसमें किसी के घायल होने या नुकसान की कोई खबर नहीं थी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो