Earthquake In J&K: भूकंप के तेज झटके से थर्राई जम्मू-कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता

Earthquake In J&K: भूकंप के तेज झटके से थर्राई जम्मू-कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 10:27 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 10:27 PM IST

जम्मू-कश्मीर। Earthquake In J&K: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई और सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई। भूकंप की तीव्रता मध्यम होने के कारण किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Read More: Dr.Manmohan Singh Funeral: राजघाट नहीं इस जगह होगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई 

बता दें कि, इससे पहले 18 दिसंबर को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में भी भूकंप महसूस किया गया था। 18 दिसंबर को दोपहर 4 बजकर 23 मिनट पर लद्दाख और लेह की धरती डोलती नजर आई। उस समय रिक्टर स्केल पर यह तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

Read More: Ghatkopar Accident Video: तेज रफ़्तार टेंपो ने कई लोगों को कुचला, एक महिला की मौत, देखें वीडियो 

कैसे आता है भूकंप

Earthquake In J&K: पृथ्वी के अंदर सात प्रमुख टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं, जो लगातार गतिशील रहती हैं। जब ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकराती हैं या इनमें कोई हलचल होती है, तो ऊर्जा का उत्सर्जन होता है, जिससे भूकंप पैदा होता है। बारामूला में आए इस भूकंप का कारण भी धरती के अंदर चल रही इन्हीं प्लेट्स की गतिविधियां हैं।

 

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp