MP Hindi News
नई दिल्ली: Earthquake in Jammu & Kashmir जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मंगलवार सुबह लगातार दो भूकंप के झटके महसूस किए गए। सीसमोलॉजी सेंटर के अनुसार इसकी तीव्रता 4.9 रही। हालांकि आज आए भूकंप में किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 दर्ज की गई
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/xtpu0lsZPk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2024
जम्मू -कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, कश्मीर घाटी के अधिकांश भाग और जम्मू क्षेत्र के डोडा, रामबन, किश्तवाड़ भूकंपीय क्षेत्र 5 के अंतर्गत आते हैं, जो अत्यधिक क्षति जोखिम वाला क्षेत्र है।
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।