जम्मू-कश्मीर : कश्मीर में ग्रेनेड हमले में दो लोग घायल

जम्मू-कश्मीर : कश्मीर में ग्रेनेड हमले में दो लोग घायल

जम्मू-कश्मीर : कश्मीर में ग्रेनेड हमले में दो लोग घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: August 15, 2022 11:09 pm IST

श्रीनगर, 15 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर में सोमवार को आतंकवादियों के दो ग्रेनेड हमलों में अल्पसंख्यक समुदाय के एक नागरिक सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने एक घंटे के भीतर दो ग्रेनेड हमले किए। उन्होंने बताया कि पहला हमला बडगाम जिले के चदूरा में अल्पसंख्यक बस्ती में किया गया, जबकि दूसरा हमला श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष पर।

पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ”आतंकवादियों ने बडगाम के गोपालपोरा चदूरा इलाके में ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई गई है। इलाके की घेराबंदी की गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।”

 ⁠

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”आतंकवादियों ने कश्मीर पुलिस नियंत्रण कक्ष पर ग्रेनेड फेंका, जिससे एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।”

भाषा फाल्गुनी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।