जम्मू-कश्मीर के सांबा में मादक पदार्थ तस्करों के दो घर जब्त

जम्मू-कश्मीर के सांबा में मादक पदार्थ तस्करों के दो घर जब्त

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 10:05 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 10:05 PM IST

जम्मू, तीन जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मादक पदार्थ तस्करों के दो घरों को जब्त कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की ये संपत्तियां फरमान अली उर्फ ​​मुन्ना और उसके करीबी सहयोगी फरमान दीन उर्फ ​​फामा की हैं।

उन्होंने कहा कि अली पर इस साल की शुरुआत में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, जबकि उसका सहयोगी फिलहाल फरार है।

अली के खिलाफ जम्मू और सांबा जिले में कई प्राथमिकी दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि अपराध से अर्जित आय से जुड़ी संपत्तियों की कुर्की क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर रोक लगाने का काम करेगी।

भाषा

योगेश सुरेश

सुरेश