जम्मू कश्मीर के रामबन में ट्रक के खाई में गिरने से दो भाइयों की मौत

जम्मू कश्मीर के रामबन में ट्रक के खाई में गिरने से दो भाइयों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 04:35 PM IST

जम्मू, 10 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक के खाई में गिर जाने से दो भाइयों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि लोहे की छड़ें लेकर जम्मू से कश्मीर जा रहा य ट्रक बृहस्पतिवार को देर रात बैटरी चश्मा इलाके में मंकी मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अधिकारियों के अनुसार, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह बचाव अभियान शुरू किया और दोनों शवों को 400 फुट गहरी खाई से बरामद कर लिया।

मृतकों की पहचान उत्तरी कश्मीर निवासी यासिर और दानिश के रूप में हुई है।

भाषा

यासिर माधव

माधव