जम्मू कश्मीर के सांबा में तीन व्यक्ति हेरोइन के साथ गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के सांबा में तीन व्यक्ति हेरोइन के साथ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 6, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - October 6, 2024 / 03:48 PM IST

जम्मू, छह अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले से रविवार को मादक पदार्थ के तीन कथित तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 7.8 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजमन सिंह उर्फ रमण, रंजीत सिंह और राम कुमार एक कार से यात्रा कर रहे थे, तभी जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर घगवाल के नजदीक तपयाल में उनके वाहन को रोक लिया गया और तलाशी ली गई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष