जम्मू-कश्मीर: डोडा में आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर: डोडा में आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 11:39 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 11:39 PM IST

डोडा/जम्मू, 21 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों पर हमले में शामिल आतंकवादियों को पनाह देने और भोजन मुहैया कराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद इकबाल ने यह जानकारी दी।

आतंकवादियों ने 11 और 12 जून को जिले के चत्तरगल्ला और कोटा टॉप इलाके में सेना और पुलिस की संयुक्त जांच चौकी पर हमला किया था जिसमें छह सैन्यकर्मी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आतंकवादियों का सहयोग करने के आरोप में सदर वानी, मुबाशिर और सज्जाद को गिरफ्तार किया है, जो गंडोह उपमंडल की तांता पंचायत के द्रमन गांव के निवासी हैं।

इकबाल ने कहा कि वे पैसे के बदले पाकिस्तानी आतंकवादियों को भोजन और रसद मुहैया कराते थे।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल