जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शशि अबरोल का अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शशि अबरोल का अंतिम संस्कार
जम्मू, 22 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकवादी हमले में मारे गए शशि अबरोल का मंगलवार को यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गांदरबल में रविवार को हुए आतंकवादी हमले में अबरोल सहित छह लोगों की मौत हो गई थे।
शशि अबरोल की पत्नी रुचि अबरोल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा परिवार बिखर गया है। हम अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए एक नौकरी चाहते हैं।’’ उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए भी मदद मांगी।
शशि अबरोल का अंतिम संस्कार शक्तिनगर श्मशान घाट पर किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी और सांसद जुगल किशोर शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं यहां परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने और उनका दुख साझा करने आया हूं। सरकार परिवार को राहत प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।’’
रविवार को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों के हमले में मारे गए सात लोगों में शशि अबरोल भी शामिल थे। वह एपीसीओ इंफ्राटेक में आर्किटेक्चरल डिजाइनर के तौर पर कार्यरत थे।
अज्ञात आतंकवादियों ने यह हमला उस समय किया, जब निर्माण कंपनी के कर्मचारी देर शाम गांदरबल के गुंड में अपने शिविर में लौटे थे। अबरोल छह साल से सोनमर्ग में निर्माण कंपनी के लिए काम कर रहे थे।
अबरोल के पार्थिव शरीर को कश्मीर घाटी से एंबुलेंस से सोमवार को यहां लाया गया था। अबरोल आखिरी बार दो महीने पहले अपने बेटे के दाखिले के लिए आये थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी रुचि, बेटा ईशान, तीन साल की बेटी और उनके माता-पिता हैं। ईशान इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र है।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश

Facebook



