जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने बीते 12 घंटे में मार गिराए लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकी

जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराए।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2022 / 07:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

जम्मू कश्मीर। बीते 12 घंटों से चल रही दोहरी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराए।

यह भी पढ़ें:  SECL को लेकर सांसद ज्योत्सना महंत के बयान के बाद सामने आया विधायक विनय जायसवाल का बयान, कही ये बात

मारे गए लोगों में JeM कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी बताया जा रहा है। कश्मीर IGP ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में दो और अलग-अलग जगहों में मुठभेड़ जारी है।

यह भी पढ़ें:  प्रदेश की सियासत में नाग और सपेरे की एंट्री, कृषि मंत्री ने पूर्व सीएम को नाग और राज्यसभा सांसद को बताया सपेरा

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नैरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें:  पूर्व कांग्रेस विधायक का विवादित बयान का वीडियो वायरल, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को लेकर कह रहे आपत्तिजनक बात

इधर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल मुठभेड़ को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें: मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट के 19 नए मरीज, जानिए कहां मिले नए संक्रमित