जम्मू-कश्मीर: सज्जाद लोन ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तीखी आलोचना की

जम्मू-कश्मीर: सज्जाद लोन ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तीखी आलोचना की

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 12:51 AM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 12:51 AM IST

श्रीनगर, 30 नवंबर (भाषा) पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए उन्हें कश्मीर के विनाश और उसकी पहचान को नष्ट करने की दिशा में केन्द्र का सबसे अच्छा दांव बताया।

मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए हंदवारा के विधायक लोन ने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला में दिल्ली से लड़ने की हिम्मत नहीं है और उनमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा या भाजपा के खिलाफ भी बोलने की हिम्मत नहीं है।

लोन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चुनाव के दौरान आपके हाव भाव और कथन आक्रामक थे। आपका पूरा अभियान भाजपा के खिलाफ था और यह आपके लिए काम कर गया। आपको भारी जनादेश मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चुनावों के बाद हमने आपको उग्रता के शिखर से उतरकर संयम की भाषा तक आते देखा है।’’

भाषा शोभना रंजन

रंजन