जम्मू-कश्मीर चुनाव: जम्मू में करीब 40 प्रतिशत प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने वोट डाला |

जम्मू-कश्मीर चुनाव: जम्मू में करीब 40 प्रतिशत प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने वोट डाला

जम्मू-कश्मीर चुनाव: जम्मू में करीब 40 प्रतिशत प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने वोट डाला

:   Modified Date:  September 26, 2024 / 10:48 AM IST, Published Date : September 26, 2024/10:48 am IST

जम्मू, 26 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को करीब 40 प्रतिशत प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रवासी कश्मीरी पंडितों के लिए जम्मू, दिल्ली और उधमपुर में 24 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।

राहत एवं पुनर्वास आयुक्त अरविंद करवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जम्मू के 19 मतदान केंद्रों पर करीब 40 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि उधमपुर में 37 प्रतिशत और दिल्ली में 43 प्रतिशत वोटिंग हुई।’’

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 3,514 पुरुषों और 2,736 महिलाओं समेत कुल 6,250 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा 2,796 वोट हबकदल निर्वाचन क्षेत्र में डाल गए, जो कभी कश्मीरी पंडितों का गढ़ हुआ करता था। उसके बाद लाल चौक में 909 और जदीबल में 417 वोट डाले गए।

पहले चरण में 18 सितंबर को जम्मू में दक्षिण कश्मीर की सीटों के लिए 34,000 में से 9,218 कश्मीरी पंडितों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था, जबकि बुधवार को दूसरे चरण में मध्य कश्मीर सीट के लिए 15,500 से अधिक मतदाताओं में से 6,250 ने मतदान किया। बुधवार को जम्मू-कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ।

भाषा

सुरभि जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)