जम्मू कश्मीर पुलिस ने बारामूला में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, विस्फोटक बरामद

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बारामूला में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, विस्फोटक बरामद

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 08:53 PM IST

श्रीनगर, 26 मार्च (भाषा) सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘सुरक्षा बलों ने बारामूला के नंबलान वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया। उन्होंने वहां से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।’’

अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों और विस्फोटकों का एक जखीरा बरामद किया, जिसमें एक फ्यूज के साथ एक ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)’, प्लास्टिक विस्फोटक, एके-47 की 104 गोलियां, एके-47 की दो मैग्जीन, दो हथगोले और अन्य सामान बरामद किये गये।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश