श्रीनगर, 18 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बादामीबाग छावनी क्षेत्र में शनिवार को एक कैंटीन में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कैंटीन जलकर राख हो गई।
उन्होंने बताया कि आग के कारण हरियाणा का निवासी राजेश कुमार झुलस गया जो ठेकेदार था।
अधिकारियों ने बताया कि उसे पास के सेना के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
भाषा खारी रंजन
रंजन