जम्मू कश्मीर: नेकां विधायक ने कहा, हवाई अड्डा पर बैग में मिले कारतूस लाइसेंसी हथियार के थे

जम्मू कश्मीर: नेकां विधायक ने कहा, हवाई अड्डा पर बैग में मिले कारतूस लाइसेंसी हथियार के थे

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 08:35 AM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 08:35 AM IST

श्रीनगर, 28 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विधायक बशीर अहमद वीरी ने कहा है कि श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके सामान में मिले कारतूस उनके लाइसेंसी हथियार के थे।

विधायक इंडिगो की उड़ान से केंद्र शासित प्रदेश की शीतकालीन राजधानी जम्मू जा रहे थे। उन्हें रविवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके बैग से कथित तौर पर कारतूस बरामद होने के बाद हिरासत में ले लिया गया था।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पास्ट कर कहा, ‘‘मेरे पास लाइसेंसी हथियार है। ये कारतूस गलती से सामान में आ गए थे।’’

हालांकि, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा के विधायक ने दावा किया कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया था और हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मी केवल अपने मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन कर रहे थे।

वीरी ने कहा, ‘‘मुझे हिरासत में नहीं लिया गया था, मैं वहां सौहार्दपूर्ण तरीके से बैठा था। उनके अपने एसओपी हैं।’’

उन्होंने अपने विरोधियों पर ‘‘घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने’’ का आरोप लगाया।

वीरी ने कहा कि इस घटना के कारण उनकी जम्मू जाने वाली उड़ान छूट गई और अब वे सड़क मार्ग से यात्रा करेंगे।

भाषा सुरभि

सुरभि