जम्मू-कश्मीर में अपराधी के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज

जम्मू-कश्मीर में अपराधी के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज

जम्मू-कश्मीर में अपराधी के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज
Modified Date: April 7, 2024 / 07:30 pm IST
Published Date: April 7, 2024 7:30 pm IST

जम्मू, सात अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को एक कथित अपराधी के खिलाफ कठोर जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि कटरा के सरना निवासी जसविंदर सिंह उर्फ “सुंदरी” को रियासी के जिलाधिकारी विशेष पॉल महाजन के आदेशों पर पीएसए के तहत गिरफ्तार कर उधमपुर की जिला जेल भेज दिया गया।

प्रवक्ता ने कहा, “सिंह एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर 2011 से 2023 के बीच आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हुए। इनमें कटरा थाने में दर्ज आत्महत्या के प्रयास से संबंधित मामला भी शामिल है।”

 ⁠

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में