जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस ने बगावत कर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले नेताओं को नोटिस जारी किया

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस ने बगावत कर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले नेताओं को नोटिस जारी किया

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 07:48 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 07:48 PM IST

श्रीनगर, 13 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले पार्टी के कई नेताओं को शुक्रवार को गठबंधन की एकता के उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी किया।

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने विभिन्न नेताओं द्वारा गठबंधन की एकता का उल्लंघन किये जाने का संज्ञान लिया है।

उन्होंने कहा कि इन नेताओं से पार्टी ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है जिसमें नाकाम रहने पर उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे के बाद गांदरबल के जिला अध्यक्ष साहिल फारूक समेत कई कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है।

फारूक गांदरबल विधानसभा क्षेत्र से नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

भाषा संतोष धीरज

धीरज