जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी को लेकर विरोध मार्च निकाला |

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी को लेकर विरोध मार्च निकाला

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी को लेकर विरोध मार्च निकाला

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 05:54 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 5:54 pm IST

जम्मू, 19 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में बी आर आंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी के लिए उनके इस्तीफे की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को विरोध मार्च निकाला।

पार्टी ने इस टिप्पणी को आंबेडकर का “अपमान” बताया। पार्टी ने यह भी मांग की कि शाह अपनी टिप्पणियों के लिए संसद और देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं, पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों ने आंबेडकर के बारे में शाह के बयान के विरोध में पार्टी मुख्यालय से मार्च निकाला।

उन्होंने शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ नारे लगाए और उनके (केंद्रीय गृह मंत्री के) इस्तीफे की मांग की।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका, जिसके कारण झड़प हो गई और तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।

तारा चंद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शाह की टिप्पणी इस देश के दलितों और बाबासाहेब का अपमान है। हम ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम उन्हें भविष्य में ऐसी टिप्पणी करने के खिलाफ आगाह करते हैं।’’

भाजपा की आलोचना करते हुए तारा चंद ने कहा कि दलितों को निशाना बनाना पार्टी की आदत बन गई है।

भाषा

देवेंद्र सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)