जम्मू-कश्‍मीर में धारा 370 और 35 ए पर 15 अगस्त को हो सकता है बड़ा फैसला, अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां तैनात

जम्मू-कश्‍मीर में धारा 370 और 35 ए पर 15 अगस्त को हो सकता है बड़ा फैसला, अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां तैनात

  •  
  • Publish Date - July 27, 2019 / 05:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

जम्मू-कश्‍मीर। 15 अगस्‍त के दिन स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार आर्टिकल 35-A या जम्मू कश्मीर से जुड़े कुछ और मसलों पर बड़ा फैसला ले सकती है। इसके लिए कश्मीर में मौजूद काउंटर इंसरजेंसी ग्रिड को और मजबूत बनाने के लिए सरकार ने कदम उठाया है। प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की 100 और कंपनियां तैनात की गई हैं। कुछ ही दिनों में लगभग 16000 और जवान घाटी की सुरक्षा में तैनात हो जाएंगे।

read more: व्यापमं घोटाले का​ जिन्न फिर से आया बाहर, एसटीएफ ने शुरू की 197 शिकायतों की जांच, गड़बड़ी मिली तो होगी FIR

इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने कश्‍मीर में कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए सीएपीएफ समेत अन्‍य बलों की अतिरिक्‍त 100 कंपनियों को तैनात करने का आदेश दिया है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक सीआरपीएफ की 50, बीएसएफ की 10, एसएसबी की 30 और आईटीबीपी की 10 कंपनियां तैनात की गई है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्‍त के कार्यक्रम में जम्‍मू कश्‍मीर जा सकते हैं। इसी दिन आर्टिकल 35 ए पर कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है।

read more: इन प्रदेशों के कई शहरों में अगले 36 घंटे तेज बारिश की संभावना, सुकमा में 48 घंटों से हो रही बारिश, नदी नाले उफान पर

वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल बिना किसी पूर्व जानकारी के घाटी के दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं। पिछले दो दिनों से डोभाल सेना के अलग-अलग अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि डोभाल श्रीनगर में किस सीक्रेट मिशन के तहत पहुंचे हैं। बताया जाता है कि अपने दौरे के दौरान उन्होंने बाबा बर्फानी के दर्शन भी किए हैं।

read more: सीएम भूपेश बघेल आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में सहकारी सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल, जानिए

अजीत डोभाल बुधवार को श्रीनगर सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की और कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। डोभाल के इस दौरे को काफी सीक्रेट रखा गया था। श्रीनगर पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही अधिकारियों को एनएसए के पहुंचने की जानकारी दी गई।

read more: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की आज 2 अहम बैठक, 6 महीने की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा

मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद अजीत डोभाल का यह पहला दौरा है। डोभाल के कश्मीर में पहुंचने के बाद अनुच्छेद 370 व 35ए को हटाने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैंं खबर है कि डोभाल इसी मकसद से घाटी पहुंचे थे, जिससे कि वह वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले सकें।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/F7JY0zEmMbA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>