जम्मू कश्मीर विस अध्यक्ष ने विधायकों से सदन की कार्यवाही के दौरान मोबाइल फोन बंद रखने को कहा |

जम्मू कश्मीर विस अध्यक्ष ने विधायकों से सदन की कार्यवाही के दौरान मोबाइल फोन बंद रखने को कहा

जम्मू कश्मीर विस अध्यक्ष ने विधायकों से सदन की कार्यवाही के दौरान मोबाइल फोन बंद रखने को कहा

:   Modified Date:  November 5, 2024 / 03:37 PM IST, Published Date : November 5, 2024/3:37 pm IST

(फोटो के साथ)

श्रीनगर, पांच नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने मंगलवार को सभी विधायकों से कहा कि वे विधायिका की शुचिता को बनाए रखने के लिए सदन की कार्यवाही के दौरान अपने मोबाइल फोन बंद रखें।

विधानसभा अध्यक्ष का यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब कुछ विधायकों को सत्र के दूसरे दिन अपने मोबाइल फोन से सदन की कार्यवाही का वीडियो बनाते देखा गया। यह नवनिर्वाचित जम्मू कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र है।

दिवंगत लोगों को सदन में श्रद्धांजलि देने के बाद राथर ने कहा, ‘‘कुछ सदस्यों को वीडियोग्राफी करते देखा गया। आपसे अनुरोध है कि आप अपने मोबाइल फोन बंद कर दें। हमें सदन की गरिमा और शुचिता को बनाए रखना चाहिए।’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि सदस्य विधानसभा के नियमों का पालन करें।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे सहयोग करने का अनुरोध करता हूं। अगर कोई सदस्य सहयोग नहीं करता है, तो मुझे मजबूरन कार्रवाई करना पड़ेगा।’’

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)