श्रीनगर, आठ अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नजीर अहमद खान लगातार चौथी बार गुरेज विधानसभा सीट से जीत गए हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फकीर मोहम्मद खान को 1,132 मतों के अंतर से हराया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
नजीर अहमद खान को 8,378 वोट मिले जबकि उनके भाजपा प्रतिद्वंद्वी को 7,246 वोट मिले।
नजीर अहमद खान 2002, 2008 और 2014 में भी इस सीट से निर्वाचित हुए थे जबकि फकीर मोहम्मद खान ने 1996 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी।
पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नजीर अहमद खान ने 2014 के चुनाव में लगभग 100 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी।
ठीक नियंत्रण रेखा के समीप स्थित गुरेज जम्मू-कश्मीर का सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र है और यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है। घाटी में भाजपा का खाता खोलने की उम्मीद के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां एक रैली को संबोधित किया था।
भाषा खारी नरेश
नरेश