नई दिल्ली। BJP Candidates List : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही है। आज बीजेपी ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में छह उम्मीदवारों को जगह मिली है, जिनमें से पांच मुसलमान हैं। भाजपा ने करनाह से मो. इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल राशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गरेज (एसटी) से फकीर मोहम्मद खान और उधमपुर पुर्वी से आरएस पठानिया को उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की।
आर.एस. पठानिया उधमपुर पूर्व से, नसीर अहमद लोन बांदीपोरा से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/KBg6Q5YlWA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2024