नमाज पढ़कर लौट रहे इंस्पेक्टर पर आतंकियों ने किया हमला, अस्पताल पहुंचने से पहले थम गई सांसें

नमाज पढ़कर लौट रहे इंस्पेक्टर पर आतंकियों ने किया हमला, अस्पताल पहुंचने से पहले थम गई सांसें

  •  
  • Publish Date - June 22, 2021 / 04:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कई अहम मुद्दों को लेकर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर आतंकवादी लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में लगे हैं। इसी बीच आतंकवादियों की एक और शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर में तैनात इंस्पेक्टर आतंकी हमले में शहीद हो गए। 

Read More: पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने दिए दो करोड़ रुपये का हर्जाना देने के निर्देश

जानकारी के अनुसार, श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके बागात कनीपोरा में मंगलवार की रात आतंकियों ने हमला किया। हमले में पुलिस इंस्पेक्टर शहीद हो गए। वह नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे, इसी दौरान इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार हमला कर दिया। हमले में इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Read More: छत्तीसगढ़ में आज सिर्फ 482 नए मरीजों की पुष्टि, 852 हुए डिस्चार्ज, 7 संक्रमितों की मौत

घायल इंस्पेक्टर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही इंस्पेक्टर परवेज अहमद की सांसें थम गई।

Read More: बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकीं हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया भाभी, लेकिन आज खुद नहीं देखना चाहेंगी उस सीन को